चाईबासा : सीकेपी के एक भाजपा नेता ने प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत संबंधित फ्लैक्स जल्दी नहीं बनवाने के कारण चाईबासा के अमला टोला के व्यवसायी सह चेंबर सदस्य दीपक शर्मा के साथ बदसलूकी की. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सांसद लक्ष्मण गिलुआ को 31 अगस्त को पहली बार चाईबासा आना था. उनके स्वागत के लिए चक्रधरपुर के इस भाजपा नेता ने दीपक शर्मा को फ्लैक्स बनाने का ऑर्डर दिया था.
लेकिन 30 अगस्त की रात तक फ्लैक्स नहीं बन पाने के बाद उक्त भाजपा नेता दीपक शर्मा के घर पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करने लगे. एक घंटे तक चले हंगामे के बाद दीपक शर्मा अपनी दुकान छोड़कर उसी के ऊपर स्थित अपने आवास में बंद हो जाने को मजबूर हो गये. इसके बाद दीपक का पूरा परिवार सदमे में आ गया. दीपक ने फेसबुक पर भविष्य में कभी भी राजनीति दलों का प्रिंटिंग काम नहीं लेने की बात कही है. हालांकि भाजपा नेताओं के दबाव के कारण घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है.
उक्त भाजपा नेता का कहना है कि पैसा लेने के बावजूद दीपक सही समय पर ऑडर की डिलिवरी नहीं दे रहा था. वह फोन भी नहीं उठा रहा था. इसके कारण उसे देर रात चाईबासा जाकर उसे खरी-खोटी सुनानी पड़ी. दीपक के अनुसार भाजपा नेता ने अंतिम समय में आकर फ्लैक्स का आर्डर दिया था.वह जल्दी में पहले अपना काम करवाना चाह रहा था. चेंबर अध्यक्ष ललित शर्मा ने घटना को निंदनीय बताया है. कांग्रेस के त्रिशानु राय ने भाजपा नेता को व्यवसायी से माफी मांगने की मांग की है.