खुली पोल. रिस रहा आइएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल, जनजीवन अस्तव्यस्त

चाईबासा : आइएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त सदर अस्पताल का भवन काफी जर्जर हो गया है. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन इस जर्जर भवन में मरीजों को इलाज कराने के लिए विवश हैं. हल्की बारिश होते ही भवन से पानी रिसाव होता है. पानी का रिसाव होने से वार्ड में पानी फैल जाता है. बेड भींग जाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 5:54 AM

चाईबासा : आइएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त सदर अस्पताल का भवन काफी जर्जर हो गया है. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन इस जर्जर भवन में मरीजों को इलाज कराने के लिए विवश हैं. हल्की बारिश होते ही भवन से पानी रिसाव होता है. पानी का रिसाव होने से वार्ड में पानी फैल जाता है. बेड भींग जाते हैं. इससे पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मरीजों ने बताया कि पानी बेड पर गिरता है. छत का प्लास्टर भी गिर रहा है.

रात में इस जर्जर वार्ड में रहने में डर लगता है. सिविल सर्जन डॉ़ उगेश्वर राम ने कहा कि यह बड़ी समस्या है. सदर अस्पताल का भवन काफी पुराना है. मरम्मत की जरूरत है. भवन की मरम्मत कराने के लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा मापी कर ली गयी है. कार्यपालक अभियंता द्वारा इस्टीमेंट देने के बाद ही भवन मरम्मत की निविदा निकाली जायेगी.

घरों में दुबके लोग. शनिवार दोपहर से शुरू हुई तेज बारिश रविवार को भी जारी रही. जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. जरूरी काम करने के लिए लोग रेन कोट पहनकर घरों से निकले. शनिवार के दिन हुई बारिश से सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले अधिकांश कर्मी ऑफिस का समय समाप्त होने के बाद भी अपने-अपने कार्यालयों में जमे रहे. हालांकि दोपहर से शुरू हुई बारिश तेज गति से होती रही. बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है.

Next Article

Exit mobile version