कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारी

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी लिंगदोह कमेटी सिफारिशों के तहत होगा. इसके तहत कक्षाओं में नियमित व कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानेवाले छात्र या छात्राएं ही उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं आपराधिक चरित्र, चार्जशीटेड या सजायाफ्ता उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 5:56 AM

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी लिंगदोह कमेटी सिफारिशों के तहत होगा.

इसके तहत कक्षाओं में नियमित व कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानेवाले छात्र या छात्राएं ही उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं आपराधिक चरित्र, चार्जशीटेड या सजायाफ्ता उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा उम्र सीमा, कई अन्य शर्तें हैं जिनके आधार पर उम्मीदवारी तय होगी. साथ ही कमेटी की सिफारिशों के लिए मुताबिक मतदाताओं के लिए भी मापदंड तय किये गये हैं. जबकि अंतिम वर्ष का परीक्षा फार्म भर चुके छात्र मतदान नहीं कर सकेंगे.
उम्मीदवारी के लिए योग्यता
आयु सीमा. स्नातक : 17-22 वर्ष / स्नातकोत्तर : 24-25 वर्ष / शोध छात्र : 28 वर्ष / व्यावसायिक पाठ्यक्रम : 21-24 वर्ष / इंजीनियरिंग : 17-13 वर्ष / मेडिकल : 17-24 वर्ष
मतदाताओं के लिए योग्यता. नियमित व नन कॉलेजिएट भी, मतदाता सूची में नाम हो, जिसके पास कॉलेज पहचान पत्र हो, स्नातक तृतीय व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्र जिन्होंने परीक्षा फार्म भर दिया है या सेंटअप के छात्र हैं वे मतदाता नहीं होंगे.
यह भी अनिवार्य
एक छात्र एक ही पद के लिए ही उम्मीदवार हो सकते हैं
उम्मीदवार, निर्वाचन वर्ष से पहले किसी परीक्षा में अनुत्तीर्ण नहीं हुआ हो
कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति हो
नियमित रूप से सत्र पूरा कर रहा हो
आपराधिक चरित्र या चार्जशीटेड या सजायाफ्ता न हो
स्नातक तृतीय व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्र उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं

Next Article

Exit mobile version