चुनाव से 10 दिनों के अंदर दें खर्च का ब्योरा
कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव, आज अधिसूचना संभव चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्याय में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, इस बीच मंगलवार, 6 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना जतायी जा रही है. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार चुनाव में उम्मीदवारी के साथ ही आदर्श आचार संहिता, उम्मीदवारी […]
कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव, आज अधिसूचना संभव
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्याय में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, इस बीच मंगलवार, 6 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना जतायी जा रही है. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार चुनाव में उम्मीदवारी के साथ ही आदर्श आचार संहिता, उम्मीदवारी के लिए प्रस्ताव व खर्च के ब्योरा आदि से संबंधित प्रावधान भी किये गये हैं. प्रसतावों के तहत जहां कई मार्गदर्शन तय किये गये हैं, वहीं इसके अनुसार उम्मीदवारों को चुनाव संपन्न होने के बाद 10 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय को खर्च का ब्योरा सौंपना होगा. ब्योरा सौंपने से पहले चार्टर्ड एकाउंटेंट से उसकी जांच भी करानी होगी.
प्रस्ताव व प्रावधान
एक मतदाता छात्र केवल एक ही पद से लिए प्रस्ताव कर सकता है. उसे एक ही प्रस्ताव पत्र मिलेगा
प्रस्ताव पत्र लेते समय अपना पहचान पत्र दिखाना होगा, साथ ही निर्धारित जानकारी देते हुए रजिस्टर में हस्ताक्षर करना होगा
प्रस्ताव पत्र में ही प्रस्तावक व उम्मीदवार दोनों का कॉलम है, दोनों को उसी में भरना होगा
प्रस्ताव पत्र में किसी तरह की कटिंग या ओवर राइटिंग या गलत सूचना होने पर पत्र निरस्त किया जा सकता है
प्रस्ताव पत्र के साथ कॉलेज से निर्गत पहचान पत्र, उम्र सत्यापन के लिए मैट्रिक के प्रमाण पत्र व किसी परीक्षा में फेल नहीं होने के सत्यापन के लिए मार्क्सशीट की अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न कर जमा करना है. मैैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र साथ रखें
प्रस्ताव पत्र जमा करते समय पहचान पत्र व चार-पांच साथी छात्र साथ रह सकते हैं
एक उम्मीदवार केवल पांच हजार रुपये तक ही खर्च कर सकता है
चुनाव के 10 दिनों के अंदर चार्टर्ड एकाउंटेंट से जांच कर कर खर्च का ब्योरा देना आवश्यक है
निर्वाची पदाधिकारी
मुख्य निर्वाची पदाधिकारी डीएसडब्ल्यू, केयू
कॉलेजों में संबंधित प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य
विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट विभिन्न संकाय के डीन