चाईबासा : चैंबर की आमसभा 18 को

चाईबासा : चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की छठी वार्षिक आमसभा 18 सितम्बर को स्थानीय माधव सभागार में होगी. उक्त निर्णय बीते शनिवार को सनशाइन रेस्टोरेंट में चैंबर की 76वीं कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. आमसभा में सभी उपसमितियों के चेयरमैन अपनी समितियों के एक वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे. खुले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 6:16 AM

चाईबासा : चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की छठी वार्षिक आमसभा 18 सितम्बर को स्थानीय माधव सभागार में होगी. उक्त निर्णय बीते शनिवार को सनशाइन रेस्टोरेंट में चैंबर की 76वीं कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. आमसभा में सभी उपसमितियों के चेयरमैन अपनी समितियों के एक वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे. खुले सत्र में आम सदस्य कार्यसमिति से प्रश्न कर सकेंगे.

आमसभा के लिए समिति गठित
आमसभा की तैयारी के लिए चाईबासा चैंबर के सचिव मधुसूदन अग्रवाल की अगुवाई में एक समिति गठित की गयी है. कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष ललित शर्मा ने की. बैठक में उपाध्यक्ष आनन्द वर्धन प्रसाद व पवन खिरवाल, सचिव मधुसूदन अग्रवाल, संयुक्त सचिव दिलीप खंडेलवाल व विकास गोयल, कोषाध्यक्ष विनोद दाहिमा पूर्व अध्यक्ष अनिल खिरवाल, पूर्व सचिव नितिन प्रकाश, पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश मूंधड़ा, पूर्व संयुक्त सचिव प्रदीप सिंह एवं बिमान कुमार पाल समेत कार्यकारणी सदस्यों में बाबुलाल विजयवर्गीय,
संजय दोदराजका, शिबूलाल अग्रवाल, पिन्टू अग्रवाल, रितेश चिरानियां, अनूप जोशी, नितिन अग्रवाल, बलजीत सिंह खोखर, अनिल जेठवा उपसमितियों के चेयरमैन अनुराग प्रसाद, शंभुनारायण मूंधड़ा, पवन अग्रवाल, सुजीत गिरी, सुनील दोदराजका, वकिल खान व दीपक शर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version