क्वार्टरों में तिरपाल लगाकर रह रहे स्वास्थ्यकर्मी

बारिश व जर्जर क्वार्टरों के कारण दुर्घटना की आशंका चाईबासा: चाईबासा सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी जर्जर क्वार्टरों में रहने को विवश हैं. सदर अस्पताल परिसर में बने करीब 15 क्वार्टरों की हालत काफी दयनीय है. क्वार्टरों की वर्षों से मरम्मत नहीं करायी गयी है. क्वार्टरों में बारिश का पानी टपकता है. इसमें बरसात में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 6:17 AM

बारिश व जर्जर क्वार्टरों के कारण दुर्घटना की आशंका

चाईबासा: चाईबासा सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी जर्जर क्वार्टरों में रहने को विवश हैं. सदर अस्पताल परिसर में बने करीब 15 क्वार्टरों की हालत काफी दयनीय है. क्वार्टरों की वर्षों से मरम्मत नहीं करायी गयी है. क्वार्टरों में बारिश का पानी टपकता है. इसमें बरसात में रहना मुश्किल है. क्वार्टरों में डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी रहते हैं. स्वास्थ्य कर्मी क्वार्टरों में तिरपाल लगाकर रहते हैं. स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि क्वार्टरों की जर्जर स्थिति की जानकारी अस्पताल के वरीय अधिकारियों को कई बार दी गयी. इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
क्वार्टरों की जर्जर स्थिति के कारण दुघर्टना का भय बना रहता है. स्वास्थ्य कर्मी तपन चटर्जी ने बताया कि अबतक क्वार्टरों की एक बार भी मरम्मत नहीं की गयी है. स्वास्थ्यकर्मी अपने स्तर से क्वार्टरों की मरम्मत करते हैं. साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार है. क्वार्टरों के पास झाड़ियां उग गयीं हैं. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. रात में मच्छरदानी के बिना सोना मुश्किल है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अंधेरे में सांप-बिछुओं का डर रहता है. क्वार्टरों के पास गड्ढों में जमा पानी से दिक्कत होती है.

Next Article

Exit mobile version