सड़क हादसे में युवक-युवती जख्मी
चाईबासा : चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक-युवती जख्मी हो गये. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में मुफस्सिल थाना के छोटा कुंटा निवासी जीतेंद्र बारी(28) व तांतनगर के खेड़िया सिंदरी गांव निवासी मेनका बोदरा(18) शामिल हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर दोनों खेड़िया सिंदरी गांव से स्कूटी […]
चाईबासा : चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक-युवती जख्मी हो गये. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में मुफस्सिल थाना के छोटा कुंटा निवासी जीतेंद्र बारी(28) व तांतनगर के खेड़िया सिंदरी गांव निवासी मेनका बोदरा(18) शामिल हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर दोनों खेड़िया सिंदरी गांव से स्कूटी से चाईबासा आ रहे थे. इसी क्रम में स्कूटी स्कीट करने से दोनों गिरकर घायल हो गये.
जीतेंद्र का चेहरा, हाथ-पैर जबकि मेनका को बायें पैर में चोट लगी है. मेनका बोदरा ने बताया कि वह महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट टू की छात्रा है.
स्कूटी स्कीट करने से घटी घटना
महिला कॉलेज में पार्ट टू की छात्रा है मेनका