चक्रधरपुर में रेलभूमि पर करीब 100 लाइसेंसी दुकान है
इन दुकानों पर करीब 70 लाख रुपये किराया बकाया है चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के भूमि पर संचालित दुकानों से एक-एक पैसा का हिसाब लेना शुरू कर दिया है. इसके अालोक में आइओडब्ल्यु डीएस राउत ने चक्रधरपुर के दुकानदारों से बकाया किराया भुगतान के लिये नोटिस जारी किया गया है. […]
इन दुकानों पर करीब 70 लाख रुपये किराया बकाया है
चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के भूमि पर संचालित दुकानों से एक-एक पैसा का हिसाब लेना शुरू कर दिया है. इसके अालोक में आइओडब्ल्यु डीएस राउत ने चक्रधरपुर के दुकानदारों से बकाया किराया भुगतान के लिये नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में 15 दिनों के अंदर बकाया किराया जमा करने का निर्देश दिया गया है. नहीं तो दुकानों में ताला जड़ने की चेतावनी दी गयी है. इस चेतावनी से रेलवे के दुकानदारों में हड़कंप है.
रेलवे की मानें तो चक्रधरपुर में करीब 100 लाइसेंसी दुकान है, जो रेलभूमि में संचालित है. इन दुकानों ने कई सालों से दुकान का किराया जमा नहीं किया है. यह रकम करीब 70 लाख रुपये से अधिक है. जोनल अधिकारियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल को शीघ्र बकाया राशि वसूली करने का आदेश दिया है. निर्धारित समय पर राशि जमा नहीं करने की स्थिति में दुकानों में ताला जड़ने का निर्देश दिया है.