11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम की तो पांच मिनट में बहाल हुई बिजली

सिलफोड़ी पंचायत. पांच दिनों से अंंधेरे में थे 25 गांव चक्रधरपुर: सोनुवा रोड स्थित जोड़ा खंभा का फ्यूज उड़ जाने से विगत पांच दिनों से सिलफोड़ी पंचायत के 20-25 गांवों बिजली आपूर्ति ठप थी. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग से की. इसके बावजूद फ्यूज ठीक नहीं किया गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीणों […]

सिलफोड़ी पंचायत. पांच दिनों से अंंधेरे में थे 25 गांव

चक्रधरपुर: सोनुवा रोड स्थित जोड़ा खंभा का फ्यूज उड़ जाने से विगत पांच दिनों से सिलफोड़ी पंचायत के 20-25 गांवों बिजली आपूर्ति ठप थी. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग से की. इसके बावजूद फ्यूज ठीक नहीं किया गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने बुधवार को चक्रधरपुर-सोनुवा मार्ग स्थित साप्ताहिक बैल बाजार के समीप सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम मुंडा लोकनाथ सामड के नेतृत्व में किया गया. ग्रामीणों ने सुबह 11:30 बजे 1:30 बजे तक सड़क जाम रखा. जिससे इस मार्ग से गुजरने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लोगों ने सड़क जाम की सूचना चक्रधरपुर थाना व विद्युत विभाग को दी गयी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी व विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभुनाथ चौधरी व एसडीओ राजेंद्र प्रसाद शर्मा घटनास्थल पहुंच कर ग्रामीणों को जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों की मांग थी कि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल की जाये. जिसके बाद बिजली मिस्त्री को पोल में हुए फ्यूज को ठीक कर गांव में बिजली बहाल की गया. मौके पर जेजे षाड़ंगी, मदन दास, मनोज षाड़ंगी, बिजू खंडाईत, तुमारम सामाड समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
चक्रधरपुर-सोनुवा मार्ग स्थित साप्ताहिक बैल बाजार के समीप सड़क जाम करते ग्रामीण.
फ्यूज उड़ने के कारण 25 गांवों में ठप थी बिजली
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सोनुवा रोड में स्थित जोड़ा खंभा में विगत पांच दिन पहले फ्यूज उड़ गया था. जिससे पंचायत के 20 गांवों में अंधेरा पसर गया. सड़क जाम करने के बाद विभाग के मिस्त्रियों ने केवल पांच मिनट में फ्यूज ठीक कर बिजली बहाल कर दी.
इन गांवों में नहीं थी बिजली
बुड़ीगोड़ा, सिलफोड़ी, बाईसाई, तिरीलगुटू, जेनाबेड़ा, जामीद, ओटार, बष्टमपदा, ठेसापीड़, बागुरसाई, पुटसाई, जोमरो, समेत 20 से 25 गांव के ग्रामीण परेशान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें