गणेश प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी में लगे थे युवक
Advertisement
करंट से दो किशोर व तीन युवक झुलसे
गणेश प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी में लगे थे युवक पंडाल से बिजली का तार खोलने के क्रम में हुई घटना दोनों किशोर की हालत गंभीर, सभी क्योंझर रेफर जैंतगढ़ : गणेश प्रतिमा विर्सजन के लिए पंडाल से बिजली का तार हटाने के क्रम में दो किशोर और तीन युवक झुलस गये. घटना के बाद […]
पंडाल से बिजली का तार खोलने के क्रम में हुई घटना
दोनों किशोर की हालत गंभीर, सभी क्योंझर रेफर
जैंतगढ़ : गणेश प्रतिमा विर्सजन के लिए पंडाल से बिजली का तार हटाने के क्रम में दो किशोर और तीन युवक झुलस गये. घटना के बाद सभी को चंपुआ अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें दोनों किशोर की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना जैंतगढ़ से सटे ओड़िशा के चंपुआ अंतर्गत गुदड़ी गांव में बुधवार दोपहर की है. चंपुआ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को क्योंझर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि गांव में आयोजित गणेश उत्सव का बुधवार को समापन था. युवक विसर्जन जुलूस निकालने की तैयारी में थे. इसके कारण युवक पंडाल में लगे बिजली के तार खोल रहे थे. इसी दौरान धवलेश्वर नायक (10), रतिकांत नायक(12), जीतू नायक (20), मनोज नायक (18) व पवित्र नायक (25) विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये. इससे सभी झुलस गये.
अन्य युवकों ने किसी तरह विद्युत कनेक्शन काटकर उनकी जान बचायी. इसके बाद सभी को एंबुलेंस से चंपुआ अस्पताल लाया गया. यहां से सभी को क्योंझर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. झुलसे लोगों में धवलेश्वर नायक व रतिकांत नायक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement