छह वर्ष से अधूरा है पंचायत भवन
आरटीओ ने डीसी से की लिखित शिकायत संवेदक पर कार्रवाई कर काली सूची में डालने की मांग पंचायत भवन के अभाव में विकास कार्य हो रहा बाधित सचिवालय से उपलब्ध सुविधाएं से वंचित हैं लोग चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड का सुरबुड़ा पंचायत भवन छह साल से अधूरा पड़ा है. आरटीओ कार्यकर्ता जितेंद्र मेलगंडी ने उपायुक्त […]
आरटीओ ने डीसी से की लिखित शिकायत
संवेदक पर कार्रवाई कर काली सूची में डालने की मांग
पंचायत भवन के अभाव में विकास कार्य हो रहा बाधित
सचिवालय से उपलब्ध सुविधाएं से वंचित हैं लोग
चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड का सुरबुड़ा पंचायत भवन छह साल से अधूरा पड़ा है. आरटीओ कार्यकर्ता जितेंद्र मेलगंडी ने उपायुक्त से इसकी लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि उक्त पंचायत भवन का निर्माण कार्य 18 फरवरी 2011 में शुरू किया गया था. इसकी प्राक्कलन लागत 21,14, 546 रुपये थे. पंचायत भवन का निर्माण कार्य चक्रधरपुर के संवेदक संजय कुमार मिश्रा को मिला था. श्री मेलगंडी ने बताया कि भवन निर्माण योजना की राशि निकासी के
बावजूद कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है. इसके कारण वर्षों से पंचायत भवन का कार्यालय पास के स्कूल में चलाया जा रहा है. इसे लेकर पंचायतवासी सचिवालय से उपलब्ध की जाने वाली सेवाओं से वंचित हो रहे हैं. इसके अलावा योजनाओं के क्रियान्वयन व निगरानी नहीं हो पा रही है. पंचायत के विकास में बाधाएं आ रही है. उन्होंने पंचायत का कार्य तुरंत पूर्ण कराने के साथ-साथ काम अधूरा छोड़ने वाले संवेदक को कालीसूची में डालने की मांग की है.