घर में सो रहे ओझा की मुंडा ने की हत्या
तांतनगर. मुंह पर कपड़ा बांधकर आया आरोपी, पेट में चाकू मार हो गया फरारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]
तांतनगर. मुंह पर कपड़ा बांधकर आया आरोपी, पेट में चाकू मार हो गया फरार
चाईबासा : तांतनगर ओपी के बाटीगुटू गांव में मंगलवार की रात करीब 11 बजे घर में सो रहे ओझा महेंद्र पूर्ति (50) की उसी गांव के मुंडा तियु ने पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. मृतक ओझा की बेटी तुलसी पूर्ति ने बुधवार की सुबह मंझारी थाने में मुंडा तियु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
तुलसी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता महेंद्र पूर्ति मंगलवार की रात भोजन के बाद सोने चले गये. उनके साथ उसका भाई उदय पूर्ति और घर का नौकर गणेश भी सो रहा था. रात करीब 11 बजे पिता की चीख सुनकर छोटा भाई उदय पूर्ति और नौकर जग गया. पिता को लहूलुहान देख उदय डर गया. दोनों घर में आये और घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां जांबी पूर्ति, बहन सुकमति पूर्ति व परिवार के सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. वहां महेंद्र पूर्ति लहूलुहान स्थिति में तड़प
घर में सो रहे ओझा की…
रहे थे. पिता महेंद्र ने बताया कि गांव का मुंडा तियु मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और चाकू मारकर भाग गया. इतना कहकर वह बेहोश हो गया. धीरे-धीरे आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये. ग्रामीण उसे रात करीब 2.30 बजे अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
बेटी के बयान
पर मुकदमा दर्ज
पुलिस को है शक ओझा-गुणी के चक्कर में हुई महेंद्र की हत्या
ओझा-गुनी करता था महेंद्र : मृतक की बेटी तुलसी ने बताया कि उसके पिता महेंद्र पूर्ति गांव में ओझा-गुनी का काम भी करते थे. उसके पिता से किसी की दुश्मनी नहीं थी. वह पांच बहन और तीन भाई हैं. पुलिस का मानना है कि महेंद्र की हत्या ओझा-गुणी के चक्कर में ही हुई है.