वार्डेन पर चार छात्राओं की हत्या के प्रयास का केस दर्ज

बांकिया हाइस्कूल के छात्रावास की घटना शिक्षकों के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी जैंतगढ़ : जैंतगढ़ से सटे चंपुआ स्थित बांकिया हाइस्कूल के छात्रावास के वार्डेन सावित्री महंती पर अवांछित हकरत का विरोध करने वाली चार छात्राओं की गला दबाकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में स्कूल के शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 6:10 AM

बांकिया हाइस्कूल के छात्रावास की घटना

शिक्षकों के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ से सटे चंपुआ स्थित बांकिया हाइस्कूल के छात्रावास के वार्डेन सावित्री महंती पर अवांछित हकरत का विरोध करने वाली चार छात्राओं की गला दबाकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में स्कूल के शिक्षकों ने थाने में शिकायत की है. घटना के बाद वार्डेन फरार है. घटना मंगलवार रात की है. दर्ज मामले के अनुसार छात्रावास में चार छात्राएं आठवीं की सोमवारी पिंगुवा, सबिता मुंडा व छठी की दमयन्ती नायक व मालती मुंडा डाइनिंग हॉल में बैठकर टीवी देख रहीं थी. इस दौरान वार्डेन पहुंची. उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.
इसपर छात्राओं ने शोर माचना शुरू कर दिया. इसके बाद वार्डेन ने छात्राओं का गला दबाकर मारने का प्रयास किया. छात्राएं भय से चिल्लाने लगीं. शोर सुनकर रसोइया सुदेवी नायक व शांति लता घटौरी पहुंची और बच्चियों को सावित्री के चंगुल से छुड़ाया. इस बीच वार्डेन एक कमरे में गयी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कमरे का दरवाजा तोड़ कर वार्डेन को बाहर निकाला गया.
अंधेरे का लाभ उठा कर हॉस्टल के पीछे से फरार हो गयी. चंपुआ थाना प्रभारी माधवा नंद नायक ने कहा की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द मामले का खुलासा कर दोषियों पर उचित कारवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version