बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
पांचवी और आठवीं के बच्चे जोड़ व पहाड़ा नहीं जानते
नोवामुंडी : प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष बाबूलाल माझी व सदस्य शेख करीम ने शनिवार को विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुदी में बदतर शैक्षणिक स्थिति का खुलासा हुआ. यहां पांचवीं और आठवीं वर्ग के बच्चों को जोड़ व पहाड़ा नहीं आ रहा था.
विद्यालय में 407 नामांकित विद्यार्थी हैं. इसमें से 240 बच्चे स्कूल में उपस्थित थे. सात शिक्षकों में एक शिक्षक शांति सामड अनुपस्थित थीं. विगत 27 अगस्त से स्कूल में एमडीएम बंद है. इसी तरह पेटेता उमवि में चार शिक्षक में दो शिक्षक धनुर्जय महतो व लक्ष्मी देवी अनुपस्थित थीं. यहां एमडीएम विगत 13 अगस्त से बंद है. यहां सप्ताह में एक दिन ही बच्चों को अंडा दिया जाता है.
