बड़बिल की टीम चैंपियन
खेल को प्रेमभाव से खेलें, सफलता अवश्य मिलेगी : चांपिया चक्रधरपुर : खेल को प्रेमभाव से खेलें, सफलता अवश्य मिलेगी. खिलाड़ियों को हार से मायूस नहीं होना चाहिए. क्योंकि हार के आगे जीत है. उक्त बातें धनगांव पुराना मैदान में केएसएस स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को […]
खेल को प्रेमभाव से खेलें, सफलता अवश्य मिलेगी : चांपिया
चक्रधरपुर : खेल को प्रेमभाव से खेलें, सफलता अवश्य मिलेगी. खिलाड़ियों को हार से मायूस नहीं होना चाहिए. क्योंकि हार के आगे जीत है. उक्त बातें धनगांव पुराना मैदान में केएसएस स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री देवेंद्रनाथ चांपिया ने कही. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बड़बिला व बुरुगोड़ा के बीच खेला गया. जिसमें बड़बिल चैंपियन बना. प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर गुड़साई की टीम रही
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष अंबर राय चौधरी,
युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष विजय सिंह सामाड, जिला महासचिव विजय सिंह सुंबरूई, अशोक कुमार बारिक, अभिजीत चटर्जी आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने खस्सी व फुटबॉल देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों को शामिल किया गया था. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष लुकना पुरती, उपाध्यक्ष पासिंह पुरती, सचिव प्रकाश पुरती, उपसचिव कृपासिंधु पुरती, प्रेम सिंह पुरती, मंत्री पुरती, मंगल सिंह पुरती आदि युवाओं का सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित थे.