शौचालय निर्माण में गड़बड़ी डीसी से होगी शिकायत
तांतनगर : आदर्श पंचायत में बने शौचालय का जिप उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण तांतनगर : तांतनगर प्रखंड की कासेया पंचायत का शुक्रवार को जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू ने दौरा किया. उन्होंने बानावीर, कासेया, सेरेंगबिल, पुंडीगुटू, हरिबेड़ा आदि गांव में बने शौचालय की जांच की. इस दौरान लाभुकों ने जिप उपाध्यक्ष से शिकायत की. निरीक्षण में […]
तांतनगर : आदर्श पंचायत में बने शौचालय का जिप उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
तांतनगर : तांतनगर प्रखंड की कासेया पंचायत का शुक्रवार को जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू ने दौरा किया. उन्होंने बानावीर, कासेया, सेरेंगबिल, पुंडीगुटू, हरिबेड़ा आदि गांव में बने शौचालय की जांच की. इस दौरान लाभुकों ने जिप उपाध्यक्ष से शिकायत की. निरीक्षण में शौचालय में कई खामियां सामने आयी. शौचालय का निर्माण किसी एजेंसी ने किया. चांदमनी ने बताया कि कई जगहों पर शौचालय अधूरा छोड़ दिया गया. कई जगह प्लास्टर नहीं किया गया.
वहीं शौचालय मानक से काफी छोटा बनाया गया है. कई शौचालय में पाइप व दरवाजे नहीं लगाये गये. आदर्श पंचायत का दर्जा पाने वाली कासेया में 80 फीसदी से ज्यादा लोग शौचालय के अभाव में खुले में शौच करने पर विवश हैं. श्रीमती बालमुचु ने कहा शौचालय की जांच की मांग उपायुक्त से की जायेगी. इस दौरान जयंती बिरूली, बिनोद गोप भी उपस्थित थे. आदर्श पंचायत को ले कासेया पंचायत की मुखिया रायश्री सामड को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार मिल चुका है.