20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुरंतो एक्स. की ब्रेक बाइंडिंग से निकला धुआं, हादसा टला

गोइलकेरा. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन घटना के कारण गोइलकेरा स्टेशन में 10 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रही थी ट्रेन ट्रेन की पहली बोगी की ब्रेक बाइंडिंग गरम होने से निकला धुआं रेलकर्मी ने धुआं निकलता देख लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रुकवायी गोइलकेरा : रेलकर्मी की सूझबूझ व […]

गोइलकेरा. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

घटना के कारण गोइलकेरा स्टेशन में 10 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
हावड़ा से मुंबई जा रही थी ट्रेन
ट्रेन की पहली बोगी की ब्रेक बाइंडिंग गरम होने से निकला धुआं
रेलकर्मी ने धुआं निकलता देख लाल झंडी दिखाकर ट्रेन रुकवायी
गोइलकेरा : रेलकर्मी की सूझबूझ व तत्परता से शनिवार को गोइलकेरा स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. दरअसल हावड़ा से मुंबई जा रही दूरंतो एक्सप्रेस (12262) शनिवार की दोपहर करीब 12:52 बजे गोइलकेरा स्टेशन से तेजी से गुजर रही थी. इसी दौरान गोइलकेरा स्टेशन पर पीएमए मो. अमानुल्ला ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि ट्रेन के इंजन के बाद पहली बोगी के नीचे से धुआं निकल रहा है. इसके बाद रेल कर्मी अमानुल्ला ने तुरंत लाल झंडी दिखाना शुरू किया. अचानक लाल झंडी देख चालक ने खतरे के आभास में तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. इसके बाद चालक सहित ट्रेन स्टाफ नीचे उतरे.
यहां देखा कि ट्रेन के उक्त बोगी की ब्रेक बाइंडिंग काफी गरम हो गयी है. इस कारण उससे धुआं निकल रहा है. रेचालक व रेलकर्मियों ने मिलकर ने तुरंत ब्रेक बाइंडिंग बदल कर बोगी को आगे जाने के लिए दुरुस्त किया. इसके बाद करीब एक बजकर दो मिनट पर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. घटना के कारण गोइलकेरा स्टेशन पर ट्रेन करीब 10 मिनट तक खड़ी रही. गोइलकेरा स्टेशन पर अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन रुकने के बाद यात्री भी डर गये थे. हालांकि उन्हें जानकारी मिली कि बोगी को दुरुस्त कर लिया गया है. इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली. रेल अधिकारियों के अनुसार समय रहते ब्रेक बाइंडिंग को दुरुस्त कर लिया गया, वरना दुर्घटना हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें