21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद आज, 15 स्थानों पर पढ़ी जायेगी नमाज

चक्रधरपुर : ईद-उल-अजहा (बकरीद) 13 सितंबर को मनायी जायेगी. चक्रधरपुर में बकरीद की सुबह 15 नमाजगाहों में नमाज अदा की जायेगी. एकमात्र मदीना मसजिद बंगलाटांड़ में दो जमाअतों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. शेष 14 नमाजगाहों में एक ही जमाअत में नमाज पढ़ी जायेगी. बंगलाटांड़ में पहले जमाअत आठ बजेे और दूसरी जमाअत […]

चक्रधरपुर : ईद-उल-अजहा (बकरीद) 13 सितंबर को मनायी जायेगी. चक्रधरपुर में बकरीद की सुबह 15 नमाजगाहों में नमाज अदा की जायेगी. एकमात्र मदीना मसजिद बंगलाटांड़ में दो जमाअतों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी. शेष 14 नमाजगाहों में एक ही जमाअत में नमाज पढ़ी जायेगी. बंगलाटांड़ में पहले जमाअत आठ बजेे और दूसरी जमाअत साढ़े आठ बजे अदा की जायेगी. शेष नमाजगाहों में सुबह सात से साढ़े आठ बजे के बीच नमाज अदा की जायेगी.

जिन 15 स्थानों में नमाज पढ़ी जायेगी, उनमें जामा मसजिद सिमिदीरी, चोंगासाई मसजिद, मसजिद-ए-शम्सी मंडलसाई, केंदो मसजिद देवगांव, मसजिद-ए-बिलाल चांदमारी, लोको मसजिद, मसजिद-ए-आयशा पोटका, मदीना मसजिद बंगलाटांड़, मसजिद-ए-उमर मिल्लत कॉलोनी, मदरसा नूरिया रिजविया अंसारनगर, नूरानी मसजिद दंदासाई, मदरसा गौसिया रिजविया मुजाहिद नगर,

अहले हदीस मसजिद वार्ड-6 व जामा मसजिद वार्ड-6 एवं पारसाई मसजिद शामिल है. सभी नमाजगाहों में समय का एलान किया जा चुका है. शामियाना व टेंट आदि की व्यवस्था कर ली गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर गुप्ता के अनुसार सभी नमाजगाहों के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. दूसरी ओर सेवईं, व लच्छे की दुकानों पर देर शाम गहमा गहमी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें