जेएलएन कॉलेज के 4839 विद्यार्थी देंगे वोट

चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू महावद्यिालय ने मतदाता सूची को कॉलेज के सूचना पट्ट में चिपका दिया गया है. छात्र संघ की चुनाव में 4839 विद्यार्थी वोट दे सकते हैं. पिछले वर्ष के विजेता विद्यार्थी इस बार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. इस बार चुनाव मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:42 AM

चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू महावद्यिालय ने मतदाता सूची को कॉलेज के सूचना पट्ट में चिपका दिया गया है. छात्र संघ की चुनाव में 4839 विद्यार्थी वोट दे सकते हैं. पिछले वर्ष के विजेता विद्यार्थी इस बार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. इस बार चुनाव मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआइ, अखिल झारखंड छात्र संघ व झारखंड छात्र मोर्चा प्रत्याशी देगा. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,

चक्रधरपुर थाना व विवि को पत्र लिख कर सुरक्षा की देने की मांग की है.किस संकाय में कितने वोटर: जेएलएन कॉलेज के स्नातक पार्ट-1 ( रेगुलन विद्यार्थी ) में कुल 2050 विद्यार्थी वोट दे सकते हैं. जिसमें कला संकाय में 1663, वाणिज्य संकाय में 231, विज्ञान संकाय में 121, वोकेशनल में 31 वोटर शामिल हैं. स्तनाकोत्तर कला संकाय में 166 वोटर हैं. स्नातक पार्ट-1(परीक्षा दे चुके विद्यार्थी) में कुल 1250 वोटर हैं. जिसमें कला संकाय में 943, वाणिज्य में 121, विज्ञान में 139, वोकेशनल में 47 वोटर हैं. जबकि स्नाकोत्तर पार्ट-1 परीक्षा दे चुके 198 वोटर हैं. स्नातक पार्ट-2 ( परीक्षा दे चुके विद्यार्थी )में 1179 वोटर है. जिसमें कला संकाय में 784, वाणिज्य संकाय में 211, विज्ञान संकाय में 129, वोकेशनल संकाय में 55 वोटर शामिल है.

इधर, प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो शीघ्र प्रधान लिपिक उमेश विश्वकर्मा से भेंट कर संशोधित करा लें.

Next Article

Exit mobile version