इस बार 69959 मतदाता
चाईबासा : छात्र संघ चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. पिचले वर्ष जहां यह संख्या पूरे कोल्हान में 59 हजार 369 थी, वहीं इस बार बढ़ कर 69 हजार 959 से अधिक हो गयी है. केवल पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित सभी 9 अंगीभूत कॉलेजों में मतदाता छात्रों की संख्या 45 हजार […]
चाईबासा : छात्र संघ चुनाव में इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. पिचले वर्ष जहां यह संख्या पूरे कोल्हान में 59 हजार 369 थी, वहीं इस बार बढ़ कर 69 हजार 959 से अधिक हो गयी है. केवल पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित सभी 9 अंगीभूत कॉलेजों में मतदाता छात्रों की संख्या 45 हजार 243 है. इनमें शहर स्थित सात कॉलेजों में 35,200 मतदाता हैं. कोल्हान के तीनों जिलों के कॉलेजों में अलग-अलग देखा जाये, तो कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट समेत पश्चिमी सिंहभूम के कॉलेजों में 18 हजार 791 और सरायकेला-खरसावां के कॉलेजों में 5 925 मतदाता छात्र-छात्राएं हैं.