राजनगर में चाईबासा के युवक समेत दो की मौत

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हादसा राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित बालियासाई एवं बाघरायसाइ गांव के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे की है. मृतकों में से एक के पास से वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मिली है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:49 AM

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हादसा

राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित बालियासाई एवं बाघरायसाइ गांव के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे की है. मृतकों में से एक के पास से वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि मिली है, जिससे उसकी पहचान चाईबासा के पाताहातु लुपुंगुटु निवासी राकेश बलमुचू के रूप में की गयी है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
ऐसे हुई घटना : राकेश बलमुचु (32) पल्सर बाइक (जेएच 06 टीबी 3544) से जमशेदपुर की अोर जा रहा था. राकेश बालियासाई-बाघरायसाई गांव के बीच पहुंचा, तो वहां जमशेदपुर से चाईबासा की अोर जा रही यात्री बस मां पार्वती (जेएच 05 बीएन 8920) सड़क किनारे खड़ी होकर यात्रियों को उतार रही थी. राकेश ने जैसे ही मां पार्वती बस को पार किया, विपरीत दिशा से आ रही
राजनगर में चाईबासा के…
श्रीसाईं बस (जेएच 06 एफ 1750) से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. इसी दौरान घटना से अनियंत्रित श्रीसाईं बस किनारे खड़ी मां पार्वती बस से टकरा गयी. घटना में राकेश करीब 10 फीट तक घसीटाता चला गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गयी. वहीं दो बसों के बीच हुई टक्कर में आठ यात्री घायल हो गये. थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.
ये हुए घायल : घटना में चौका निवासी राकेश कुमार, राजनगर निवासी रोथुदास, सिंगपोखरिया निवासी जयंती देवी एवं उसकी बेटी नेहा कुमारी, पटमदा निवासी चेतन रजक एवं दिलीप कुमार, चाईबासा निवासी सुनील कुमार एवं जमशेदपुर निवासी मो अंसारी घायल हो गये. सभी घायलों को जिला परिषद सदस्य चामी मुर्मू ने अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इनमें मो अंसारी बेहोश थे, उन्हें काफी चोटें लगी थीं. सभी घायलों को डॉ अर्जुन सोरेन एवं डॉ दीप शिखा मिंज समेत नर्स ने इलाज शुरू किया.
बाइक से जमशेदपुर जा रहे युवक को रौंदने के बाद श्रीसाईं बस सड़क किनारे खड़ी मां पर्वती बस से टकरा गयी

Next Article

Exit mobile version