डायरिया से बच्ची की मौत

जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत पट्टाजैंत गांव में डायरिया से एक नाबालिग बच्ची सुजाता प्रधान(13) की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी है. गुरुवार को चिकित्सक डॉ मोतीलाल केशरी के नेतृत्व में चिकित्सकों का एदल पट्टाजैंत पहुंचा. टीम ने यहां डायरिया के संभावित 6-7 मरीजों की जांच की. डॉ मोतीलाल केशरी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 2:47 AM

जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत पट्टाजैंत गांव में डायरिया से एक नाबालिग बच्ची सुजाता प्रधान(13) की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी है. गुरुवार को चिकित्सक डॉ मोतीलाल केशरी के नेतृत्व में चिकित्सकों का एदल पट्टाजैंत पहुंचा. टीम ने यहां डायरिया के संभावित 6-7 मरीजों की जांच की. डॉ मोतीलाल केशरी ने बताया कि यहां अभी स्थिति नियंत्रण में है. बच्ची की मौत अचानक 24 घंटे के अंदर हो गई. इस वजह से उसके कारणों का पता नहीं चल पाया.