एक का नामांकन रद्द 23 प्रत्याशी मैदान में
चाईबासा : कॉमर्स कॉलेज चाइबासा शनिवार को स्क्रूटनी व नामांकन वापसी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी. उप सचिव पद के उम्मीदवार रितेश राम का नामांकन पर्चा को रद्द कर दिया गया. उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा में वाइस सेक्रेटरी वार्ड का प्रयोग लिया था.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन […]
चाईबासा : कॉमर्स कॉलेज चाइबासा शनिवार को स्क्रूटनी व नामांकन वापसी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी. उप सचिव पद के उम्मीदवार रितेश राम का नामांकन पर्चा को रद्द कर दिया गया. उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा में वाइस सेक्रेटरी वार्ड का प्रयोग लिया था.
जबकि उन्हें डिप्टी सेक्रेटरी वार्ड का प्रयोग करना था. चुनाव कमेटी ने नामांकन पर्चा स्क्रूटनी के दौरान पर्चा को रद्द कर दिया. शनिवार को सुबह दस बजे से कॉलेज के निर्वाचन कार्यालय में स्क्रूटनी प्रक्रिया चली. जबकि दोपहर 2.30 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन वापसी प्रक्रिया शुरू हुई. किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया. कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अब 24 के जगह 23 उम्मीदवार है. अध्यक्ष, सचिव व विवि प्रतिनिधि के पद में सबसे अधिक उम्मीदवार है. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एके ठाकुर की निगरानी में स्क्रूटनी व नामांकन वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई.
फाइनल सूची
अध्यक्ष :विजय सांडिल ,जय राम ठाकुर,दिलीप सोय ,चुमबुरू चांपिया
उपाध्यक्ष : इशा कुमारी ,कंचन लता गागराई ,निशा विश्वकर्मा
सचिव : पूर्णिमा सांडिल ,रूपेश कुमार पान, सचिन राज तुबिद ,प्रधान हेम्ब्रम , रचित विश्वकर्मा
संयुक्त सचिव : सकुन सिंकू, विशाल सरिमा ,मनोहर सिंकू
उप सचिव : रितेश राम (नामांकन रद्द), राहुल गोप ,पूजा कुमारी ,योगेंद्र तांती
विवि प्रतिनिधि : मोनिका अल्डा , सौरभ भगत ,अंकित कुमार साह ,कानू पूरती ,भुवनेश्वर कुमार सिंकू