प्रेमी नहीं ले गया, तो नाबालिग छात्रा ने काटी कलाई
चाईबासा : प्रेमी द्वारा अपने घर ले जाने से इनकार करने पर नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के सामने ब्लेड से अपनी कलाई की नस काट ली. घटना रविवार की दोपहर चाईबासा के पताहातु गांव की है. घटना के बाद घायल नाबालिग को तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया. यहां से उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया […]
चाईबासा : प्रेमी द्वारा अपने घर ले जाने से इनकार करने पर नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के सामने ब्लेड से अपनी कलाई की नस काट ली.
घटना रविवार की दोपहर चाईबासा के पताहातु गांव की है. घटना के बाद घायल नाबालिग को तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया. यहां से उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. नाबालिग तांतनगर की रहने वाली है. वह चाईबासा के पताहातु गांव में किराये के मकान में रहकर संत जेवियर्स स्कूल लुपुंगुटु में पढ़ाई कर रही है. वह कक्षा आठ की छात्रा है. छात्रा ने बताया कि उसका जमशेदपुर के परसुडीह निवासी अजय मांझी (21) से एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है.
रविवार को उसका प्रेमी अजय सुबह में उसे मिलने पताहातु गांव आया था. प्रेमिका ने अजय पर उसके घर ले जाने का दबाव बनाया. अजय ने प्रेमिका को घर ले जाने से इनकार कर दिया. इससे खफा होकर नाबालिग ने अपनी कलाई की नस काट ली. प्रेमी अजय एक माह में एक बार लड़की से मिलने चाईबासा आता है. वह टाटा मोटर्स में काम करता है.
रामनाथ बने अध्यक्ष