दुर्घटना में इंस्पेक्टर समेत दो घायल

चाईबासा : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर चाईबासा रेलवे फाटक के समीप बाइक और स्कूटी आमने-सामने टकरा गयी. घटना में विद्युत विभाग के लाइन इंस्पेक्टर अश्विनी भूषण सिंह और तिरिलबासा निवासी आश्रिता देवगम (20) जख्मी हो गयी. घटना में अश्विनी भूषण सिंह का बायां पैर टूट गया. युवती के शरीर में चोट आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:47 AM

चाईबासा : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर चाईबासा रेलवे फाटक के समीप बाइक और स्कूटी आमने-सामने टकरा गयी. घटना में विद्युत विभाग के लाइन इंस्पेक्टर अश्विनी भूषण सिंह और तिरिलबासा निवासी आश्रिता देवगम (20) जख्मी हो गयी. घटना में अश्विनी भूषण सिंह का बायां पैर टूट गया.

युवती के शरीर में चोट आयी है. चाईबासा सदर अस्पताल में दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार अश्विनी भूषण सिंह खप्परसाई स्थित विद्युत कार्यालय से बाइक पर शहर की ओर आ रहे थे. वहीं युवती स्कूटी पर खप्परसाई की ओर जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version