जान बचाने के लिए 30 फीट गड्ढे में कूदे श्रमिक
रूगड़ी. पावर प्लांट के पाइप से रिसाव दुर्घटना के दौरान धुआं से बचने के लिए 30 फीट नीचे गड्ढे में कूदे मजदूर मेगा वाट पॉवर प्लांट के एएफबीसी बॉयलर में घटी घटना बड़बिल : रुगुड़ी स्थित श्री मेटालिक्स लिमिटेड प्लांट में दुर्घटना में एक कंपनी श्रमिक तथा दो सप्लाई मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो […]
रूगड़ी. पावर प्लांट के पाइप से रिसाव
दुर्घटना के दौरान धुआं से बचने के लिए 30 फीट नीचे गड्ढे में कूदे मजदूर
मेगा वाट पॉवर प्लांट के एएफबीसी बॉयलर में घटी घटना
बड़बिल : रुगुड़ी स्थित श्री मेटालिक्स लिमिटेड प्लांट में दुर्घटना में एक कंपनी श्रमिक तथा दो सप्लाई मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद तीनों को जोड़ा स्थित टाटा स्टील अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कटक रेफर कर दिया गया है. घटना रविवार सुबह 8 बजे की है. प्लांट स्थित 20 मेगा वाट पॉवर प्लांट के एएफबीसी बॉयलर क्षेत्र के एक फ्लाइ अश की पाइप से काफी तेजी से फ्लाइ अश का रिसाव होने लगा. जिससे पूरे प्लांट में धुआं फैला गया.
मौके पर काम कर रहे फस्ट क्लास बॉयलर ओपरेटर, बालेश्वर निवासी तपन कुमार साहू (33),रुगुड़ी निवासी सप्लाई मजदूर सूरेश पात्रो (24) तथा लक्ष्मी पात्रो धुूए से बचने के लिए निकट स्थित एक 30 फिट के गड्डे में कूद गए. जिस से उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आयी है. उनके पैर और हाथ की हड्डियों में फैक्चर होने की भी बात कही जा रही है.घटना के बाद जोड़ा टाटा स्टील अस्पताल में उपचार के बाद तीनों को कटक रेफर कर दिया गया.
फ्लाई अश का धुआं इतनी तेजी गति से फैला कि उन्हें कुछ समझ नहीं आया और दम घुटने लगा. जिससे बचने के लिए वे 30 फीट नीचे गड्ढे में कूद गये. अगर मैें गड्ढे में नहीं कूदता तो दम घुटने से मेरी जान भी जा सकती थी.
तपन , घायल मजदूर