रांची से सीकेपी पहुंचा डेंगू का मरीज, रेलवे अस्पताल में भरती

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के रिटायर्ड कॉलोनी निवासी करण कुमार की रक्त जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. वह रांची से चक्रधरपुर बीमारी की हालत में पहुंचा था. रांची में चिकित्सकों ने मलेरिया जांच कराने की सलाह दी थी. खून जांच में मलेरिया नहीं निकला, जबकि दवा भी असर नहीं कर रहा था. शरीर निरंतर कमजोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:26 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के रिटायर्ड कॉलोनी निवासी करण कुमार की रक्त जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. वह रांची से चक्रधरपुर बीमारी की हालत में पहुंचा था. रांची में चिकित्सकों ने मलेरिया जांच कराने की सलाह दी थी. खून जांच में मलेरिया नहीं निकला, जबकि दवा भी असर नहीं कर रहा था. शरीर निरंतर कमजोर होता जा रहा था. इससे परेशान होकर वह रांची से चक्रधरपुर आ गया.

सोमवार को परिजनों ने करण कुमार को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भरती कराया. रेल चिकित्सकों ने डेंगू जांच कराने का सुझाव दिया. जांचोपरांत डेंगू की पुष्टि हुई. इसके बाद रेलवे अस्पताल में इलाज शुरू किया गया. करण ने बताया कि वह बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. चक्रधरपुर के रिटायर्ड कॉलोनी में प्रोफेसर एमपी मंडल के साथ रहता है. रांची में रह कर कोचिंग करता था.