11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39.47 लाख का असली सोना गायब कर नकली रख दिया

आरोपियों में दो यूपी के गाजीपुर, एक भागलपुर व जमशेदपुर की एक युवती शामिल चाईबासा : सोना गिरवी रख ऋण देने वाली इंडिया इन्फोलाइन फाइनांस कंपनी के एरिया मैनेजर अयुन साहा राय ने कंपनी के चार कर्मियों पर 39.47 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार […]

आरोपियों में दो यूपी के गाजीपुर, एक भागलपुर व जमशेदपुर की एक युवती शामिल

चाईबासा : सोना गिरवी रख ऋण देने वाली इंडिया इन्फोलाइन फाइनांस कंपनी के एरिया मैनेजर अयुन साहा राय ने कंपनी के चार कर्मियों पर 39.47 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार कंपनी के शाखा प्रबंधक संदीप पॉल, कैशियर राणाप्रताप सिंह, अजय कुमार तिवारी और कस्टमर एक्जीक्यूटिव प्रीति कुमारी ने मिलीभगत कर 1294 ग्राम असली सोना गायब कर दिया. वहीं इसकी जगह नकली सोना रख दिया. इंडिया इंफोलाइन फाइनांस कंपनी का कार्यालय चाईबासा के नीमडीह में एक अप्रैल 2015 से संचालन हो रहा था. अब कार्यालय में ताला लटका हुआ है. कंपनी मूलरूप से सोने के गहने बंधक रखकर ऋण देती है.
ऑफिस आना छोड़ इ-मेल से भेजा त्याग पत्र : दर्ज मामले के अनुसार शाखा प्रबंधक संदीप पॉल ने बिना सूचना के कार्यालय आना बंद कर दिया. इसके बाद नौ मई को ई-मेल से त्याग पत्र भेज दिया. कस्टमर एक्जीक्यूटिव प्रीति कुमारी ने भी 25 मई को नौकरी छोड़ दी. इसके बाद दोनों को कई बार कार्यालय बुलाया गया, लेकिन दोनों नहीं आये. इसके बाद कंपनी ने ऑडिट करायी और सभी खातों का भौतिक सत्यापन कराया. इस दौरान पाया गया कि 1294 ग्राम असली सोना गायब कर नकली सोना रख दिया गया. गायब हुए सोने का वर्तमान बाजार कीमत 39,47, 767 रुपये है. आरोपी संदीप पॉल और राणा प्रताप सिंह यूपी के गाजीपुर, अजय कुमार तिवारी बिहार के भागलपुर और प्रीति कुमारी जमशेदपुर के सोनारी निवासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें