profilePicture

खुले में शौच करने पर पहनायें फूलों की माला: बीडीओ

मझगांव: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मझगांव प्रखंड के गोप टोला में मंगलवार को स्वच्छ सवेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें, प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने कहा कि पूरे प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करना है. बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच कर लौट रहे लोगों को फूलों की माला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 6:45 AM

मझगांव: स्वच्छ भारत मिशन के तहत मझगांव प्रखंड के गोप टोला में मंगलवार को स्वच्छ सवेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें, प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग ने कहा कि पूरे प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करना है. बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच कर लौट रहे लोगों को फूलों की माला पहनाकर उनको अपने घर में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें. मौके पर पंचायत मुखिया शैली हेम्ब्रम, को-ऑर्डिनेटर अब्दुल रईस, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीरांगना सिंकु, उप मुखिया रुशदुस्लाम, जल सहिया फरहाना खातून, हसिना खातून, इंद्रजीत सिंह, तौफिक आदि उपस्थित थे.

बोनस की मांग पर सीटू ने किया धरना-प्रदर्शन
किरीबुरु.बोनस की मांग को लेकर ट्रेड यूनियन सीटू के मजदूरों ने मेघाहातुबुरु खदान के जेनरल आफिस प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया.
सीटू के महासचिव आरबी पासवान ने कहा कि पिछले वर्ष सेलकर्मियों को 18,270 रुपये बोनस दिया गया था. पिछले वर्ष का बोनस की मांग इस वर्ष भी कर रहे हैं,
जिसे पूजा पूर्व प्रबंधन हम मजदूरों के बोनस का भुगतान करे. इसके अलावा मेघाहातुबुरु प्रबंधन पूर्व की भांति बड़बिल स्टेशन से सेलकर्मियों को लाने व ले जाने हेतु बस सुविधा बहाल करे. मौके पर भरत मंडल, अर्जुन सिंह पूर्ति, अशोक मंडल, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, दलबिंद्र सिंह, अमरनाथ यादव, उपेंद्र प्रसाद, सुशील मिश्रा, उपेन्द्र नाथ प्रसाद, प्रहल्लाद पान, धीरज केरकेट्टा, देवराज राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version