गांधीगीरी करने पहुंचे कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

नोवामुंडी : खुले में शौच करने वाले को माला पहनाकर गांधीगिरी का प्रयास कर रहे थे कर्मी कादाजामा कादाजामदा के ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटे आये नोवामुंडी प्रखंड के कर्मचारी नोवामुंडी : स्वच्छ सवेरा अभियान के तहत जागरुकता अभियान के घर-घर में शौचालयय बनाने तथा खुले में शौच नहीं करने की अपील करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 6:46 AM

नोवामुंडी : खुले में शौच करने वाले को माला पहनाकर गांधीगिरी का प्रयास कर रहे थे कर्मी

कादाजामा
कादाजामदा के ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटे आये नोवामुंडी प्रखंड के कर्मचारी
नोवामुंडी : स्वच्छ सवेरा अभियान के तहत जागरुकता अभियान के घर-घर में शौचालयय बनाने तथा खुले में शौच नहीं करने की अपील करने नोवामुंडी प्रखंड के कादाजामदा पहुंचे प्रखंड कर्मियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. हुआ यूं कि खुले में शौच करने जा रहे तथा खुले में शौच कर वापस घर आ रहे लोगों को प्रखंड कर्मियों ने फूलों की माला पहनाकर गांधीगीरी करने का प्रयास किया. इस दौरान तसवीर भी खींची गयी. इससे ग्रामीण नाराज हो गये. प्रखंड कर्मियों को गालियां दीं.
गांव में दोबारा इस तरह की गांधीगीरी नहीं करने की हिदायत दी. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पहले प्रशासन पूरी तरह से शौचालय बनायें. इसके बाद गांधीगीरी करे. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोग गरीब हैं. इस तरह से ग्रामीणों की गरीबी की तौहीन ना की जाये. ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रखंड कर्मी वापस लौट गये. तौहीन ना की जाये.

Next Article

Exit mobile version