डीआइजी, डीसी, व जेबी तुबिद पहुंचे अस्पताल

चाईबासा : सदर अस्पताल में घायल को मृतक को देखने कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर, उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी, एसपी डॉ माइकल एस राज समेत भाजपा नेता सह पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद पहुंचे. इस दौरान गंभीर यात्री को जमशेदपुर, एमजीएम तथा रांची रिम्स भेजा गया. तथा मामूली घायल यात्री का इलाज सदर अस्पताल में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 4:51 AM

चाईबासा : सदर अस्पताल में घायल को मृतक को देखने कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर, उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी, एसपी डॉ माइकल एस राज समेत भाजपा नेता सह पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद पहुंचे. इस दौरान गंभीर यात्री को जमशेदपुर, एमजीएम तथा रांची रिम्स भेजा गया. तथा मामूली घायल यात्री का इलाज सदर अस्पताल में ही किया गया. दोनों बस के लगभग 30 से अधिक यात्री घायल हो अस्पताल पहुंच चुके थे. जिसमें 5 गंभीर है.

घायलों में समाजसेवियों ने बांटा दूध व ब्रेड : घायलों के बीच सदर अस्पताल में समाजसेवियों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने दूध और ब्रेड का वितरण किया. घायलों को सदर अस्पताल से टीएमएच और अन्य स्थानों पर भेजने में सभी सक्रिय रहे.
घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक गीता कोड़ा व पश्चिमी िसंहभूम के डीसी शांतनु कुमार.

Next Article

Exit mobile version