ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
स्वच्छता अभियान के तहत मनोहरपुर के नंदपुर पंचायत में ‘स्वच्छ सवेरा’ कार्यक्रम शुरू मनोहरपुर : प्रखंड के नंदपुर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार से ‘स्वच्छ सवेरा’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके तहत पंचायत में सुबह-सुुबह घर से बाहर शौच करने वाले पुरुषों को प्रखंड प्रशासन व पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा माला पहनाकर […]
स्वच्छता अभियान के तहत मनोहरपुर के नंदपुर पंचायत में ‘स्वच्छ सवेरा’ कार्यक्रम शुरू
मनोहरपुर : प्रखंड के नंदपुर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार से ‘स्वच्छ सवेरा’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके तहत पंचायत में सुबह-सुुबह घर से बाहर शौच करने वाले पुरुषों को प्रखंड प्रशासन व पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा माला पहनाकर उन्हें चेतावनी दी जायेगी. इस कार्यक्रम का आयोजन नंदपुर के डोंगाकाटा क्षेत्र में किया गया. पंचायत के मुखिया बहनु तिर्की भी उक्त अभियान में शामिल होकर लोगों से खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित कर रहे थे.
मौके पर खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के लिए बीडीअो द्वारा ग्रामीणों को शपथ भी दिलायी गयी. बीडीओ श्री कुमार ने मौके पर लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार व प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सभी घरों में शौचालय बनवाया जा रहा है. जिन घरों में शौचालय नहीं है, वहां घर के समीप गड्ढा खोदकर कर शौच करें तथा फिर उस पर मिट्टी डाल दे.
आज काशीपुर होगी गांधीगीरी :
गुरुवार की सुबह पांच बजे से गांधीगीरी के तहत काशीपुर गांव में खुले में शौच करने वाले ग्रामीणों को माला पहनाया जायेगा.