कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव
सभी पद अभाविप के पास चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कब्जा जमा लिया है. वहीं एक मत के अंतर के कारण जेसीएम एक भी सीट हासिल नहीं कर सका. शनिवार को पीजी विभाग के बी ब्लॉक में मतदान हुआ. को-ऑपरेटिव कॉलेज के […]
सभी पद अभाविप के पास
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कब्जा जमा लिया है. वहीं एक मत के अंतर के कारण जेसीएम एक भी सीट हासिल नहीं कर सका. शनिवार को पीजी विभाग के बी ब्लॉक में मतदान हुआ. को-ऑपरेटिव कॉलेज के नीतीश कुमार अपने प्रतिद्वंद्वी जेसीएम समर्थित संजीव मुर्मू को हरा अध्यक्ष पद पर काबिज हो गये.
वहीं उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्रा राणा, उप सचिव कुणाल सीट तथा संयुक्त सचिव मनीषा कुदादा ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात्र एक-एक वोट से हरा कर उक्त पदों पर जीत दर्ज की. जोहार पूर्ति के नाम वापस लेने के बाद सचिव पद पर शैलेंद्र गागराई निर्विरोध चुने गये थे.