भाजपाइयों ने मनायी जनसंघ के संस्थापक की जयंती

पश्चिम सिंहभूम जिले में भाजपाइयों ने श्रद्धापूर्वक पंडित दीनदयाल की जयंती पर उन्हें याद किया. साथ ही उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया. चाईबासा/चक्रधरपुर : भाजपा चक्रधरपुर नगर व प्रखंड कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वन विश्रामागार में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर पंडित दीनदयाल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:27 AM

पश्चिम सिंहभूम जिले में भाजपाइयों ने श्रद्धापूर्वक पंडित दीनदयाल की जयंती पर उन्हें याद किया. साथ ही उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया.

चाईबासा/चक्रधरपुर : भाजपा चक्रधरपुर नगर व प्रखंड कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वन विश्रामागार में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक षाड़ंगी, शिव पूजन सिंह, बीस सूत्री सदस्य संजय पासवान, पंडित महतो, नगर अध्यक्ष रूपेश साव, प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी, नगर महामंत्री कुमार विवेक, शेष नारायण लाल, अश्विनी, राजेश, सुबोध, राजू मल, परविंदर, बुंदा, पंडित, पंकजनी प्रधान, सूरज आदि मौजूद थे. गोइलकेरा में भाजपाइयों व दीनदयाल विद्या मंदिर के सदस्यों ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी. मौके पर सत्यनारायण घोष, प्रखंड अध्यक्ष मानस प्रधान, शिव पांडेय, समशेर खान, श्रवण प्रधान, रंजीत साव, ज्योति मेरल, अमूल्य, रमाकांत आदि उपस्थित थे.
सोनुवा में भाजपाइयों ने जयंती पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के आवास पर मनायी. यहां सांसद प्रतिनिधि राजेश प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष बसंत प्रधान, प्रदीप प्रधान, नटवर, राजेश, गगन, प्राण साहू, प्रदीप, गोपाल, भरत आदि उपस्थित थे.
कराइकेला में बंदगांव भाजपा प्रखंड कमेटी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष तीरथ जामुदा, बीस सूूत्री अध्यक्ष हीरालाल खंडाईत, राकेश, बीजू प्रमाणिक, निशिकांत, शिवशंकर, रंजीत, जितेंद्र आदि थे.
जगन्नाथपुर में कोल्हान हितैसी पुस्तकालय क्लब में भाजपाइयों ने दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह, बीस सूत्री जिला सदस्य मुन्ना निषाद, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रधान, महामंत्री श्रवण शर्मा, भोलानाथ, विष्णु, जीतु, अानंद, दीनानाथ, नितिया, संतोष, निर्मल, सतीश, संतोष मौजूद थे.
मझगांव प्रखंड के भाजपा मंडल कार्यालय में पंडित दीनदयाल श्रद्धांजलि दी गयी. जयंती कार्यक्रम में अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गोप, प्रखंड मंत्री हाजी साजीद अहमद, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार बेहरा, अभिमन्यु नायक, कैशव गोप, मो सादीक, बुधराम हेंब्रम, पूर्णंचंद्र कैसरी, जगदीश नायक आदि उपस्थित थे.
मनोहरपुर के हाजरा प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार लोहार की अध्यक्षता में एवं आनंदपुर के शिव मंदिर परिसर में प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंहदेव की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक को नमन किया गया. कार्यक्रम में अमरेश विश्वकर्मा, किशोर, हेमंत नायक, संजय सिंह, अवधेश भगत, मुन्ना, सुमित, राजेंद्र, रघु दास, भीम गंताइत, प्रवीण साहू, विवेक सिंहदेव, बबलू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version