बेकाबू स्काॅर्पियो जा भिड़ा ट्रक से, दो घायल
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर सिमलती गांव के पास स्कार्पियो व ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे के बाद उक्त ट्रक पलट गया तथा स्काॅर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिये ले गये. जानकारी के अनुसार स्काॅर्पियो नं बीआर 09 […]
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर सिमलती गांव के पास स्कार्पियो व ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे के बाद उक्त ट्रक पलट गया तथा स्काॅर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजनों ने हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिये ले गये. जानकारी के अनुसार स्काॅर्पियो नं बीआर 09 आर 5321 दुमका की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक नं बीआर 06जी 9390 सरसडंगाल से स्टोन चिप्स लादकर जा रहा था. तेज गति के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सिमलती गांव के पास स्कार्पियो की बाॅडी से रगड़ते हुए पलट गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया है. एएसआइ केएन मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं पाये गये.