बिना कागजात कई वाहन जब्त, जुर्माना लेकर छोड़ा

चाईबासा व सरायकेला में चला हेलमेट चेकिंग अभियान, हर चौक-चौराहों पर तैनात रही ट्रैफिक पुलिस कागजों की जांच करती पुलिस. चाईबासा : सदर व मुफ्फसिल पुलिस ने सोमवार को हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया. अभियान सुबह 10.30 से दोपहर तक चला. इस दौरान बिना हेलमेट के 120 लोग(दो पहिया वाहन) पकड़े गये. पुलिस ने गाड़ी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 3:40 AM

चाईबासा व सरायकेला में चला हेलमेट चेकिंग अभियान, हर चौक-चौराहों पर तैनात रही ट्रैफिक पुलिस

कागजों की जांच करती पुलिस.
चाईबासा : सदर व मुफ्फसिल पुलिस ने सोमवार को हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया. अभियान सुबह 10.30 से दोपहर तक चला. इस दौरान बिना हेलमेट के 120 लोग(दो पहिया वाहन) पकड़े गये. पुलिस ने गाड़ी की कागजात, लाइसेंस व इंश्योरेंस की भी जांच की. जिनके कागजात पूर्ण नहीं थे, उनकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया. जुर्माना लेकर गाड़ियों को छोड़ा गया. मालूम हो कि एसपी डॉ माइकल राज एस ने विगत दिनों कार्यालय में बैठक कर सोमवार से चेंकिग अभियान चलाने के निर्देश दिया था. अभियान के दौरान वाहनों के पीछे सीट पर बैठने वाले लोगों को भी हेलमेट पहनने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version