profilePicture

संपत्ति विवाद में अपनों की ली जान

चाकू मार कर चचेरी बहन की कर दी हत्या, भाई गिरफ्तारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 3:41 AM

चाकू मार कर चचेरी बहन की कर दी हत्या, भाई गिरफ्तार

जेटेया पंचायत के देवरीसाई गांव का है मामला, सोमवार की सुबह घटी घटना
घर में घुस कर बकरी द्वारा अनाज खाने को लेकर बहन से चल रहा था विवाद
जगन्नाथपुर : घर में घुसकर बकरी द्वारा अनाज व सब्जी खा लेने की घटना को लेकर चल रहे विवाद को लेकर चचेरे भाई जयपाल तिरिया ने अपनी बहन नंदी तिरिया की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना जेटेया थाना अंतर्गत जेटेया पंचायत के देवरीसाई गांव में सोमवार तड़के चार बजे की है. मृतका के पिता राम तिरिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को दिये बयान में राम ने बताया कि उसकी बेटी नंदी टमाटर बेचकर जीवन यापन करती थी. तीन सप्ताह पहले चचेरे भाई जयपाल की बकरी ने उसके घर में घुस कर उसका अनाज व अन्य सामान खा लिया था. जिसे लेकर जयपाल की पत्नी के साथ नंदी का झगड़ा हुआ था. बाद में भी यह झगड़ा चल रहा था. इस झगड़े से परेशान जयपाल बहन नंदी को रास्ते से हटाना चाहता था.
रविवार को जयपाल अपने ससुराल में आयोजित एक छठी समारोह में भाग लेने गया था. तभी उसको सूचना मिली की नंदी सोमवार को टमाटर लाने के लिये सुबह ट्रेन से पकड़नेवाली है. जयपाल ने नंदी को रास्ते से हटाने का यह अच्छा मौका देख सोमवार को सुबह स्टेशन के करीब इंतजार करने लगा. काफी देर होने के बाद भी जब नंदी स्टेशन नहीं पहुंची तो वह उसके घर पहुंच गया और नंदी पर चाकू से हमला कर दिया. पेट व गले में चाकू के हमले से नंदी गंभीर रूप से घायल हो गयी. नंदी की चीख-पुकार सुनकर उसकी भाभी व भतीजी वहां पहुंच गयी. जिसके कारण जयपाल वहां से भाग खड़ा हुआ. नंदी की भाभी ने तुरंत अपने ससुर व पति को घटना की सूचना दी थी. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही नंदी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. हालांकि मरने से पहले नंदी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसे जयपाल ने चाकू मारा है.

Next Article

Exit mobile version