‘नाव पर मंदिर’ के रूप में दिखेगा काल्पनिक पंडाल
चक्रधरपुर शंख से बनीं मां दुर्गा भक्तों को देंगी दर्शन चक्रधरपुर : चक्रधरपुर श्रीश्री शीतला मंदिर दुर्गापूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष भव्य काल्पनिक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें नाव पर एक आकर्षक मंदिर रहेगा. पंडाल की ऊंचाई करीब 80 फीट होगी. बंगाल के कालीदास टेंट द्वारा पंडाल का निर्माण कार्य किया जा […]
चक्रधरपुर शंख से बनीं मां दुर्गा भक्तों को देंगी दर्शन
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर श्रीश्री शीतला मंदिर दुर्गापूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष भव्य काल्पनिक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें नाव पर एक आकर्षक मंदिर रहेगा. पंडाल की ऊंचाई करीब 80 फीट होगी. बंगाल के कालीदास टेंट द्वारा पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. साढ़े छह लाख की लागत से बन रहे इस पंडाल में कहीं भी कपड़े का काम नहीं होगा.
सिर्फ चाईना पाइप का उपयोग किया जा रहा है. वहीं एक लाख 11 हजार रुपये की लागत से बंगाल के कारीगरों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. प्रतिमा का निर्माण समुद्री शंख से किया जा रहा है. पूजा कमेटी के संरक्षक सुरेश साव ने बताया कि दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन के लिए सारी तैयारियां शुरू दी गयी है. इस वर्ष शहरवासियों को एक नये तरह का पंडाल व प्रतिमा देखने को मिलेगा. पंडाल का उदघाटन नौ कुंवारी कन्याओं के हाथों किया जायेगा.
एक नजर कमेटी पर : श्रीश्री शीतला मंदिर दुर्गापूजा कमेटी के संरक्षक सुरेश साव, अध्यक्ष भूपति शर्मा, उपाध्यक्ष संजय पासवान, सचिव संजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल यादव हैं. पूजा कमेटी के सदस्य में रूपेश साव, पप्पू साव, अरविंद दुबे, भोली, संजय साव, मोहन यादव, सुबोध, अनूप दुबे, संदीप साव, लालू, राहुल साव आदि शामिल हैं.
श्रीश्री शीतला मंदिर दुर्गापूजा कमेटी के पंडाल का उदघाटन नौ कुंवारी कन्याओं के हाथों किया जायेगा