मंडलसाई दरगाह का निर्माण कार्य शुरू

टाइल्स व स्टील का मुख्य गेट लगाने का काम जारी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर का एकमात्र दरगाह के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है. कोलचोकड़ा पंचायत अंतर्गत मंडलसाई गांव में बाबा जमालुद्दीन शाह चिश्ती का दरगाह है, जहां प्रत्येक वर्ष नौ शाबान को सालान उर्स लगता है. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मो फिरोज व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 4:01 AM

टाइल्स व स्टील का मुख्य गेट लगाने का काम जारी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर का एकमात्र दरगाह के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है. कोलचोकड़ा पंचायत अंतर्गत मंडलसाई गांव में बाबा जमालुद्दीन शाह चिश्ती का दरगाह है, जहां प्रत्येक वर्ष नौ शाबान को सालान उर्स लगता है. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मो फिरोज व कोषाध्यक्ष सोनू की देखरेख में निर्माण का कार्य हो रहा है. दरगाह के बाहरी भाग में टाइल्स व स्टील का मुख्य गेट लगाने का काम किया जा रहा है. दरगाह के अंदर भी टाइलस लगेगी, जहां बाबा लेटे हैं उस कब्रगाह को ग्रेनाइट मार्बल से सजाने का काम हो रहा है. अध्यक्ष मो फिरोज ने कहा कि इस जीर्णोद्धार कार्य में लोगों से सहयोग की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version