वार्डन सह शिक्षक को सस्पेंड करने का निर्देश

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान जिले के उपायुक्त शांतानु कुमार अग्रहरि ने प्रखंड के मनीपुर में संचालित थलकोबाद आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल संचालन में अनियमितता, मीनू के अनुसार मिड डे मिल नहीं देने के तथा दुर्व्यहार करने के मामले में वार्डेन सह शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 4:02 AM

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान जिले के उपायुक्त शांतानु कुमार अग्रहरि ने प्रखंड के मनीपुर में संचालित थलकोबाद आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल संचालन में अनियमितता, मीनू के अनुसार मिड डे मिल नहीं देने के तथा दुर्व्यहार करने के मामले में वार्डेन सह शिक्षक अमरेंद्र कुमार को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. थलकोबाद आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में उपायुक्त ने बच्चों से बात की.

बच्चों ने बताया कि उन्हें मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने उपायुक्त को स्कूल शिक्षक अमरेंद्र कुमार पांडे द्वारा विगत दिनों स्कूल में नशे में नग्न होकर बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार करने की जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान डीसी ने मनीपुर में खोले जाने वाले आर्चरी एकेडमी की भी जानकारी ली तथा प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भवन मुहैया कराने की बात कही. मौके पर विधायक जोबा मांझी,आइएफएस उज्जवल विकास,ग्रामीण विकास विभाग के ईई रामेश्वर साह, श्रम अधीक्षक मो एहसान, जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version