profilePicture

क्लर्क व 66 प्वाइंट मैन बने रेलवे गार्ड

वरीय मंडल कार्मिक विभाग ने जारी किया परिणामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:11 AM

वरीय मंडल कार्मिक विभाग ने जारी किया परिणाम

चक्रधरपुर : विभागीय परीक्षा देकर चक्रधरपुर रेल मंडल के 66 प्वाइंट मैन व वाणिज्य क्लर्क को रेलवे गार्ड बनाया गया है. इनमें प्वाइंट मेन, टीइ, वाणिज्य लिपिक, जूनियर सीसी शामिल हैं. वरीय मंडल कार्मिक विभाग ने रेलवे गार्ड के विभागीय परीक्षा का परिणाम घोषित किया. मालूम हो कि 15 सितंबर 2015 को इएसटीटी सीरियल नंबर 153/98 के तहत 60 प्रतिशत विभागीय कोटा से चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे गार्ड के रिक्त पदों को भरने के लिए सर्कुलर जारी किया गया था.
साथ ही कुल 301 रेलवे गार्ड के रिक्त पद के लिए सभी विभागों को विकल्प दिया गया था. इनमें सामान्य कोटि के 215, एसी के 56 व एसटी के कुल 30 रिक्त पद शामिल थे. इस विभागीय परीक्षा में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए दिये थे, लेकिन केवल 66 कर्मचारी रेलवे गार्ड की परीक्षा में पास हुए, जबकि कुल पद 301 है.
परिचालन विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण
नाम स्टेशन
अनंत कुमार मनोहरपुर
एल शिवा प्रसाद टाटा
विजय कुमार बीएसपीएक्स
रंजन नायर सोनुवा
पवन कुमार बंडामुंडा
केवी रवि शंकर टाटा
नरेंद्र महतो आदित्यपुर
प्रवीर कु हलदार चक्रधरपुर
ए श्रीनिवास गम्हरिया
के इंदिरा देव बीआरआइपी
पैदी अंजिनेउलू चक्रधरपुर
जयकुमार प्रधान चक्रधरपुर
ब्रजेंद्र कुमार टाटा
एस जगदीश्वर राव चक्रधरपुर
आशीष कु कर्ण बीआरएमपी
पुलक चंद्र सरदार टाटा
वी अंबीकेश्वर राव टाटा
के धानुज्य राव बंडामुंडा
अजीज खान चक्रधरपुर
शारदा हेंब्रम आदित्यपुर
प्रसन्ना एस कुमार चक्रधरपुर
गौतम महतो गम्हरिया
देवाशीष सरकार बंडामुंडा
राजू दास मनिकपुरी झारसुगुड़ा
गीता प्रधान चक्रधरपुर
राजेश कुमार झा टाटा
टी जगन्नाथ राव टाटा
पूनम राना चक्रधरपुर
दमोदर गोप लाठीकाटा
जलांधर मुखी चक्रधरपुर
रवि रंजन मिश्रा टाटा
वीवीएस कुमार राउरकेला
केपीएस शेखर आदित्यपुर
गोपाल रवानी लोटापहाड़
राम मोहन मिरल बिरमित्रापुर
सुधीर कुमार महतो झारसुगुड़ा
कोटा वेनू माधव केएनएक्स
दिनेश कुमार नायक टाटा
अमर सिंह दोंगो चक्रधरपुर
निरज कुमार आदित्यपुर
उत्तम कुमार दास चक्रधरपुर
वाई साई टाटा
दीनबंधु चक्रधरपुर
रीता कर चक्रधरपुर
सरावंती पांडेय चक्रधरपुर
सइद अकबर सीनी
नारायण महतो चक्रधरपुर
सुरसिंह हेंब्रम लोटापहाड़
डी मोहन राव बंडामुंडा
महादेव मुंडारी राउरकेला
राजेंद्र दिग्गी डांगुवापोसी
यूके दुबे बंडामुंडा
एन सोमनाथ बाबू डीएमएफ
ए संतोष राव कांड्रा
पी रामू रेड्डी राउरकेला
ए रामना राव टाटा
सजल विश्वास टाटा
देव कुमार माईती राउरकेला
राकेश कु तिवारी चक्रधरपुर
एस श्रीनिवास राव पीपीओ
एन वेंकट राव झारसुगुड़ा
राम सेवक महतो टाटा
निधिकेश किशोर टाटा
विरांची प्रमाणिक चाईबासा
बबलू मुखी बीएसपीएक्स
चंदन कुमार एसआइपीए

Next Article

Exit mobile version