157 व 196 बटालियन के बीच मुकाबला आज

वॉलीबॉल टूर्नामेंट : बारिश के कारण फाइनल मैच स्थगित चक्रधरपुर : आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ कैंप में 60 बटालियन के मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय अंतर वाहिनी चाईबासा रेंज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 157 व 196 बटालियन के बीच होगा. बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला 157 व खुंटी कोबरा 209 बटालियन के बीच हुआ. पांच सेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:12 AM

वॉलीबॉल टूर्नामेंट : बारिश के कारण फाइनल मैच स्थगित

चक्रधरपुर : आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ कैंप में 60 बटालियन के मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय अंतर वाहिनी चाईबासा रेंज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 157 व 196 बटालियन के बीच होगा. बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला 157 व खुंटी कोबरा 209 बटालियन के बीच हुआ. पांच सेट के खेल में 157 बटालियन 3-0 से मैच को जीत लिया.
इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 60 बटालियन व 196 बटालियन के बीच हुआ, जिसमें 196 बटालियन ने 3-2 से मैच को जीता. बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला का परिणाम सामने नहीं आया. 157 व 196 बटालियन फाइनल मैच के शुरू होते ही बारिश होने लगी. बाद में मैच को स्थगित कर दिया गया. अब फाइनल मैच 29 सितंबर को खेला जायेगा. इसके पूर्व 196 के द्वितीय कमांडेंट सतीश दूबे, 157 बटालियन के विक्रम सिंह व बीबी जोशी तथा 60 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट दिनेश सिंह व कृष्ण सिंह दुगताल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त हौसला बढ़ाया.
द्वितीय कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि बारिश की वजह से टूर्नामेंट का समापन 29 सितंबर को होगा. डीआइजी संदीप गोगल के हाथों विजयी टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा.
टूर्नामेंट के दौरान काफी संख्या में जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version