ओपीडी सेवाएं ठप, मरीज त्रस्त

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जिले के 107 डॉक्टर हड़ताल पर इमरजेंसी वार्ड में डॉ‍क्टरों ने मरीजों की जांच की ओपीडी में खाली पड़ीं कुर्सियां. सदर अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप इमरजेंसी में हुआ इलाज, बिना इलाज कई मरीज लौटे चाईबासा : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं अन्य मांगों को लेकर जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:18 AM

मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जिले के 107 डॉक्टर हड़ताल पर

इमरजेंसी वार्ड में डॉ‍क्टरों ने मरीजों की जांच की
ओपीडी में खाली पड़ीं कुर्सियां.
सदर अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप
इमरजेंसी में हुआ इलाज, बिना इलाज कई मरीज लौटे
चाईबासा : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं अन्य मांगों को लेकर जिले के 107 सरकारी डॉक्टर बुधवार से तीन दिनों की हड़ताल पर चले गये. चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गयी है. सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रही. इसके कारण ओपीडी में सुबह से सन्नाटा रहा. सिर्फ कुर्सी-टेबुल ही बिछी रही. हालांकि ओपीडी खुलने के समय मरीजों का आना शुरू हो गया था. लेकिन बहुत देर तक डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी के नहीं आने पर बिना इलाज के कई मरीज वापस लौट गये. यहां सदर अस्पताल में रोजाना सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक ओपीडी में मरीजों का इलाज होता है. रोज यहां करीब 350 मरीज आते हैं. सदर अस्पताल के साथ-साथ विभिन्न सीएचसी व पीएचसी में भी ओपीडी सेवा ठप रही.
इमरजेंसी वार्ड में देखे गये 260 मरीज. हड़ताल के कारण डॉक्टरों ने इमरजेंसी में मरीजों को अपनी सेवा दी. सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा हड़ताल के दौरान खुली रही. बुधवार को इमरजेंसी में तीन चिकित्सकों ने 260 मरीजों का इलाज किया. दो पुरुष, दो महिला तथा पांच गर्भवतियों को जांच के बाद अस्पताल में भर्ती लिया गया. इस दौरान इमरजेंसी में काफी भीड़ देखी गयी. हड़ताल के दौरान डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा के अलावा पोस्टमार्टम व वार्ड राउंड सेवा को भी चालू रखा.
एएनएम ने संभाला मोर्चा. हड़ताल के पहले दिन नोवामुंडी, बड़ाजामदा व रूतागूटु सीएचसी व एचएससी में पदस्थपित डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉ गीता प्रसाद व डॉ बीके सिन्हा ओपीडी में नहीं बैठे. इसके बदले केंद्र में पदस्थापित एएनएम ने मोर्चा संभाला. मलेरिया किटस से खून जांच कर दवा दी जा रही है. बिना डॉक्टर के ही एएनएम व एमपीडब्लू ने खासबहदा गांव में हेल्थ कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर दवा दे रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हड़ताल का पहला दिन सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version