वाहनों से वसूली मामले में मुखिया से पूछताछ
एसडीओ और एसडीपीओ ने बुधवार रात ली जानकारी जगन्नाथपुर : बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड, बस्ती रोड बड़ाजामदा की ओर से लोडेड भारी वाहनों से बड़ाजामदा विकास सिंडिकेट का पर्ची देकर सौ रुपये वसूलने की डीसी से शिकायत के बाद बुधवार रात एसडीओ इस्तियाक अहमद व एसडीपीओ मनोज झा ने जामदा ओपी में जांच की. यहां […]
एसडीओ और एसडीपीओ ने बुधवार रात ली जानकारी
जगन्नाथपुर : बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड, बस्ती रोड बड़ाजामदा की ओर से लोडेड भारी वाहनों से बड़ाजामदा विकास सिंडिकेट का पर्ची देकर सौ रुपये वसूलने की डीसी से शिकायत के बाद बुधवार रात एसडीओ इस्तियाक अहमद व एसडीपीओ मनोज झा ने जामदा ओपी में जांच की. यहां दोनों पार्टी को बुलाकर पक्ष लिया गया.
मुखिया राजा तिर्की व उपमुखिया ओमप्रकाश सिंह के समर्थकों पर पैसे वसूलने का आरोप लगा था. मुखिया ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. मुखिया ने कहा कि छवि खराब करने की साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ाजामदा के पूर्व मुखिया दुर्गा चरण देवगम और दिरुबुरु मुखिया प्रशांत चाम्पिया की देखरेख में वसूली होती है.
जिला परिषद सदस्य शंभु हजरा ने कहा कि जामदा के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि बड़ाजामदा मुखिया व उपमुखिया 100 रुपये प्रति गाड़ी वसूली कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी इस्तियाक अहमद ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद उपायुक्त को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.