जेल में बंद 36 कैदी समेत पश्चिमी सिंहभूम जिले में मिले 87 कोरोना पॉजिटिव
पश्चिमी सिंहभूम 87 कोरोना मरीज
पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को कोरोना के कुल 87 नये मरीज मिले है. एमजीएम से प्राप्त आरटीपीसीआर के साथ जिले के ट्रूनेट व एंटीजन किट से जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई है. जानकारी अनुसार पश्चिमी सिंहभूम में मिले 87 पॉजिटिव मरीजों में सबसे अधिक चाईबासा मंडल कारा (जेल) में बंद 36 कैदी संक्रमित पाये गए है.
इसके बाद चाईबासा शहर में 13 अन्य संक्रमित मरीज मिले है. जिसके बाद जगन्नाथपुर में 07 खूंटपानी में 06, बड़ाजामदा में 05, बंदगांव में 03, कुमार डुंगी में 02, जबकि झींकपानी, नोवा मुंडी व मनोहरपुर में 01-01 संक्रमित मरीज मिले है. इधर, 87 संक्रमितों की पहचान के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
जिसके बाद से सभी संक्रमितों को ट्रेस करते हुए आइसोलेट किया जा रहा है. दूसरी ओर जिले में शुक्रवार को 45 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर भी लौटे है. वहीं 87 नये संक्रमितों के साथ जिले में अबतक मिले कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1693 हो गई है. कोरोना के कारण 12 व्यक्ति अपनी जान गवां चुके हैं. अबतक 1203 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक्टिव केस की संख्या 483 है.
posted by : sameer oraon