मोबाइल चोरी के संदेह में हत्या, शव दलदल में फेंका

कपड़े से मृतक के भाई ने की शव की शिनाख्त पुलिस ने गांव के तीन युवकों को किया गिरफ्तार एक अक्तूबर को कुदामसदा के जंगल में हुई घटना 10 अक्तूबर को ग्रामीणों ने कंकाल दलदल से बरामद किया झींकपानी : मोबाइल चोरी के संदेह में तीन युवकों ने कुदामसदा निवासी छोटप लागुरी (20) की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 4:24 AM

कपड़े से मृतक के भाई ने की शव की शिनाख्त

पुलिस ने गांव के तीन युवकों को किया गिरफ्तार
एक अक्तूबर को कुदामसदा के जंगल में हुई घटना
10 अक्तूबर को ग्रामीणों ने कंकाल दलदल से बरामद किया
झींकपानी : मोबाइल चोरी के संदेह में तीन युवकों ने कुदामसदा निवासी छोटप लागुरी (20) की हत्या कर तालाब में फेंक दिया. घटना झींकपानी क्षेत्र के कुदामसदा की है. इस संबंध में पुलिस ने कुदामसदा गांव के मांगता लागुरी, लुकना गोप व सुखीलम लागुरी को गिरफ्तार किया है. घटना एक अक्तूबर की है.
ग्रामीणों ने 10 अक्तूबर को शव तालाब से बरामद किया. कपड़े से मृतक की शिनाख्त उसके भाई ने की. पुलिस को तीनों आरोपियों ने बताया कि मांगता लागुरी बाहर काम करता है. उसने एक स्क्रीन टच मोबाइल खरीदा. घटना से तीन-चार दिन पहले वह घर पर मोबाइल चार्ज में लगाकर घूमने चला गया. घर लौटने पर मोबाइल नहीं था. भाभी से पूछने पर बताया घर पर छोटप आया था. इसके बाद मंगता ने छोटप से मोबाइल के बारे में पूछा. उसने कोई जवाब नहीं दिया.
इसके बाद उसने छोटप की हत्या की योजना बनायी. एक अक्तूबर को उसे हाइड्रोशिल की दवा लाने के बहाने अपने दो साथियों के साथ जंगल ले गया. वहां उसकी हत्या कर शव तालाब के दलदल वाले हिस्से में फेेंक दिया.
शाम चार बजे घर से निकला था छोटप: परिजनों ने बताया कि घटना के दिन छोटप टोंटो हाट से शाम चार बजे घर आया था. उसके बाद तुरंत घर से बाहर निकल गया. वह रात में घर नहीं लौटा. घरवाले समझे कि वह किसी संगे संबंधी के पास चला गया होगा. इसके कारण उस रोज घरवालों ने छोटप की खोज खबर नहीं ली.
एक ग्रामीण ने छोटप को तीनों आरोपियों के साथ जंगल जाते देखा था: नौ अक्तूबर को गांव के लुकना गोप ने छोटप के बड़े भाई रोया राम लागुरी को बताया कि एक अक्तूबर की शाम उसने छोटप को मांगता, लुकना व सुखीलम के साथ सेताहगालोर जंगल की ओर से जाते देखा था. रोया ने इस संबंध में तीनों से पूछताछ की. तीनों ने गोलमटोल जवाब दिया. सूचना ग्रामीण मुंडा को दी गयी. छोटप की खोज जंगल में शुरू की गयी. इस क्रम में ग्रामीणों ने तालाब के दलदली हिस्से से कंकाल बरामद किया. घटना की जानकारी टोंटो पुलिस को दी गयी. शव चाईबासा भेजवाया.

Next Article

Exit mobile version