पीएलएफआइ के सात सदस्यों ने किया सरेंडर!

बंदगांव में हुई शांतिसभा रंग ला रही चाईबासा : नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सात सदस्यों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताकर पश्चिम सिंहभूम पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. इनमें सामु लुगून, बीरसा लुगून, मीतू लुगून, धीरज लुगून, दादुर लुगून, गोमा लुगून व साधु लुगून शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 4:25 AM

बंदगांव में हुई शांतिसभा रंग ला रही

चाईबासा : नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सात सदस्यों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताकर पश्चिम सिंहभूम पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. इनमें सामु लुगून, बीरसा लुगून, मीतू लुगून, धीरज लुगून, दादुर लुगून, गोमा लुगून व साधु लुगून शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार हथियार के साथ सभी ने समर्पण किया है. हालांकि पुलिस ने अबतक सरेंडर की अाधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों बंदगांव थानांतर्गत कुल्डा गांव में पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीणों ने शांतिसभा की थी. इस दौरान ग्रामीणों ने नक्सली संगठन से जुड़े लोगों को मुख्यधारा में लौटने पर स्वागत की बात कही थी. इसी बैठक में संगठन के सात सदस्यों ने समाज की मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जतायी थी. इसके बाद सीआरपीएफ व पुलिस ने मिलकर इनसे कई चरणों में बात की. इन्हें मुख्यधारा में लौटने के लिए राजी किया.
तब जाकर इन्होंने हथियार के साथ पेडेंगेर में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. पुलिस इनसे संगठन की गतिविधि, छिपाये गये हथियारों के ठिकाने, इनके द्वारा किये गये अपराध आदि के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस जल्द प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दे सकती है.
दस लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडेर
कई बार बैठक कर पुलिस व सीआरपीएफ ने सरेंडर करवाया
पुलिस कर रही है पूछताछ, आगामी दिनों में करेगी प्रेस कान्फ्रेंस
सरेंडर के संबंध में पीएलएफआइ के कई नक्सलियों से बातचीत चल रही है.
डॉ माइकल राज एस, एसपी, पश्चिम सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version