10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कमेटियों का होगा पुनर्गठन, प्रभारी हुए नियुक्ति

चक्रधरपुर : गुरुवार को वनविश्रामागार में आजसू पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. कहा गया कि जिन प्रखंडों में अब तक कमेटी का पुनर्गठन नहीं हो पाया है, वहां जल्द ही कराया जायेगा. कमेटी पुनर्गठन के लिए प्रखंडवार […]

चक्रधरपुर : गुरुवार को वनविश्रामागार में आजसू पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. कहा गया कि जिन प्रखंडों में अब तक कमेटी का पुनर्गठन नहीं हो पाया है, वहां जल्द ही कराया जायेगा.

कमेटी पुनर्गठन के लिए प्रखंडवार संयोजक, प्रभारी नियुक्त किये गये. साथ ही आजसू जिला महिला समिति की गठन की तिथि निर्णय लिया गया. इसके लिए भी तैयारी समिति का गठन किया गया. इसके अलावा 17 अक्तूबर को अखिल झारखंड महिला समिति का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. मंच संचालन दुर्गा चरण महतो ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इन प्रखंडों में होगा कमेटी का पुनर्गठन : चाईबासा कमेटी का पुनर्गठन 16 अक्तूूबर को प्रभारी सैम पटेल व बच्चू दत्ता के नेतृत्व में होगा. इसकी तरह हाटगम्हरिया में 19 को सुभाष पाट पिंगुवा व अजय महतो के नेतृत्व में, प्रस्तावित टोकलो में 19 को सोमाय सोय, शिवराम गागराई, झींकपानी में 20 को अजय महतो व महेंद्र पुरती, गुदड़ी में 20 को सिकंदर गागराई, सुभाष महतो, आनंदरपुर में 21 को शिवप्रताप सिंहदेव, संतोष महतो,
चाईबासा सदर में 23 को बाबू अहमद, महेंद्र लागुरी व जॉन बोदरा, गोइलकेरा में 25 को उदय पुरती व आनंद महतो, टोंटो में 24 को महेंद्र लागुरी व अजय महतो, प्रस्तावित कराईकेला में 28 को प्रभाकर महतो, पाणु मुखी, पुरेंद्र महतो, सोनुवा में 23 को संतोष, उदय पुरती, शशिभूषण महतो, बंदगांव में तीन नवंबर को रामलाल मुंडा व प्रभाकर महतो, वहीं तांतनगर, कुमारडुंगी, मंझारी व मंझगांव में सुभाष पिंगुवा व प्रताब बिरूवा के नेतृत्व में क्रमश: तीन,चार, पांच, छह एवं सात नवंबर को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें