फुटबॉल टूर्नामेंट में बुड़ीगोड़ा की टीम विजयी

चक्रधरपुर : दशहरा के उपलक्ष्य पर वेलफेयर क्लब गुडासाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हो गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया पोंडेराम सामड उपस्थित थे. टूर्नामेंट में शामिल 24 टीमों में से फाइनल मुकाबला सांड ग्रुप बुड़ीगोड़ा व दशरथ ग्रुप के बीच खेला गया. इसमें बुड़ीगोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 3:22 AM

चक्रधरपुर : दशहरा के उपलक्ष्य पर वेलफेयर क्लब गुडासाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हो गया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया पोंडेराम सामड उपस्थित थे. टूर्नामेंट में शामिल 24 टीमों में से फाइनल मुकाबला सांड ग्रुप बुड़ीगोड़ा व दशरथ ग्रुप के बीच खेला गया.

इसमें बुड़ीगोड़ा की टीम विजेता रही, जबकि एक्सवाइजेज गुडासाई की टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि मुखिया श्री सामड ने एक-एक खस्सी व नगद राशि देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष बबलू जामुदा, समीर जामुदा, जुरेन जामुदा, प्रेमचंद्र जामुदा, रूइदास मुंडा, अनिल जामुदा, संजय जामुदा, सोभा केराई, विमल गोप, रामराई जामुदा, रूईदास जामुदा, रादो जामुदा, युगल जामुदा आदि का योगदान रहा. मौके पर डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version