शशिकला : लक्ष्मी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर निकाली कलश यात्रा

सोनुवा : सोनुवा के शशिकला गांव में गुरुवार को लक्ष्मी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर बाजे-गाजे के साथ गांव के संजय नदी घाट से मंदिर तक 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी, जिसे विधिवत लक्ष्मी मंदिर में स्थापित कर पुजारी दीपु कर व सुरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 3:23 AM

सोनुवा : सोनुवा के शशिकला गांव में गुरुवार को लक्ष्मी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर बाजे-गाजे के साथ गांव के संजय नदी घाट से मंदिर तक 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी, जिसे विधिवत लक्ष्मी मंदिर में स्थापित कर पुजारी दीपु कर व सुरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न हुआ.

ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से गांव में मां लक्ष्मी की पूजा का आयोजन होता आ रहा है. इसी के मद्देनजर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया गया व लक्ष्मी पूजा से पूर्व गुरुवार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. मौके पर कई धार्मिक अनुष्ठान किये गये, जिसमें पूरा गांव शामिल हुआ. आयोजन में मुख्य रूप से श्रीकंठ प्रधान, अली प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
संजय नदी घाट से 108 महिलाएं बाजे-गाजे के साथ कलश लेकर पहुंचीं लक्ष्मी मंदिर

Next Article

Exit mobile version